Deadly Road Accident in Hazaribagh Two Workers Killed Seven Injured Amid Demands for Speed Breakers दारू-टाटीझरिया के बीच छह दिनों में हुआ तीसरा हादसा , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDeadly Road Accident in Hazaribagh Two Workers Killed Seven Injured Amid Demands for Speed Breakers

दारू-टाटीझरिया के बीच छह दिनों में हुआ तीसरा हादसा

हज़ारीबाग-बगोदर एनएच 522 पर एक सड़क हादसे में दो महिला मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोग तेज रफ्तार और चालक की झपकी को हादसे का कारण मानते हैं। हादसे के बाद, सांसद ने घायलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 24 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
दारू-टाटीझरिया के बीच छह दिनों में हुआ तीसरा हादसा

दारू, प्रतिनिधि। हज़ारीबाग -बगोदर एनएच 522 में दारू -टाटीझरिया के बीच छह दिनों में तीसरी सबसे बड़ा हादसा गुरुवार की सुबह चार हुई। इस हादसा में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि सात मजदूर घायल हो गए। दो महिला मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि तीन की हालत गंभीर है। इस हादसे से लोगों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि गाडी की तेज गति और और चालक की झपकी आने से घटना घटी है। वाहन में बैठे मजदूरों ने बताया की चालक को धीरे गाडी चलाने को कहा था। जबकि अन्य मजदूर ने कहा की रात में ढलाई कर साइड पर ही रुकने को कहा गया परन्तु कोई रुकने को तैयार नहीं हुआ। इससे पहले 19 अप्रैल की सुबह करीब तीन बजे टाटीझरिया लाइन होटल के पास सड़क हादसा हुआ था इसमें 13 लोग घायल हो गए थे। जिसमें दो का इलाज रांची में चल रहा है। सभी लोग बोलेरो से शादी समारोह हज़ारीबाग से टाटीझरिया के धरमपुर लौट रहे थे। 22 अप्रैल को टाटीझरिया के बेनी पुल के पास ट्रक के चकमा देने से बोलेरो गार्डवाल से टकरा गयी थी इसमें पांच लोग घायल हो गए थे। सभी चतरा सिमरिया से शादी समारोह से अपना घर बर्धमान लौट रहे थे। यही तीनों घटना सुबह 3-5 बजे के बीच घटी है।

लोगों ने हज़ारीबाग-बगोदर के बीच कई जगह ब्रेकर लगाने की मांग की

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बन जाने के कारण गाडी को रफ्तार में भगाया जाता है। जिससे घटना घट रही है। लोगों ने यह भी कहा कि कई चालक रात में जगे रहते हैं और सुबह गाडी चलाते है जिससे आलसी के कारण झपकी आ जाती है यह सड़क हादसा हो जाता है। हादसा को रोकने लिए प्रशासन को हज़ारीबाग-बगोदर के बीच जगह जगह पर ब्रेकर लगाना चाहिए। ब्रेकर लगाने की मांग करने वालों में मो इदरीश, राजेंद्र कुमार, विजय ठाकुर, जयलाल यादव, कृष्णा साव सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।

हादसे की सूचना पर सांसद हुए सक्रिय

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल जाकर घायलों की मदद का निर्देश दिया। वह हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और सहयोग में जुट गए। उन्होंने विष्णुगढ़ थाना प्रभारी और स्थानीय सांसद प्रतिनिधि के माध्यम से मृतकों और घायलों के परिजनों को खबर भिजवाया और फ़िर मृतकों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के साथ सभी घायलों के समुचित इलाज का चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों से आग्रह किया। सांसद मनीष जायसवाल ने भी इस भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।