Fraudulent Sadhus Caught by Villagers in Ichak Police Intervenes साधु के वेश में ठगी करते दो ग्रामीणों ने पकड़ा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsFraudulent Sadhus Caught by Villagers in Ichak Police Intervenes

साधु के वेश में ठगी करते दो ग्रामीणों ने पकड़ा

इचाक के मोदी मोहल्ला में रविवार को महिलाओं से ठगी करने वाले दो लोग साधु के वेश में पकड़े गए। ग्रामीणों ने शक के आधार पर उन्हें पुलिस के हवाले किया। पिछले कुछ दिनों से ये लोग ग्रामीणों को झूठे सपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 14 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
साधु के वेश में ठगी करते दो ग्रामीणों ने पकड़ा

इचाक प्रतिनिधि साधु के वेश में महिलाओं से ठगी करते दो लोग को ग्रामीणों ने रविवार की सुबह शक के आधार पर पकड़ा। पूछताछ और जांच पड़ताल में संतोषप्रद जानकारी नहीं देने पर लोगों ने दोनों कथित साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। मोदी मोहल्ला के ग्रामीणों का कहना था कि तीन चार दिनों से आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोग साधु वेश धारण कर ग्रामीणों को झूठे सपने दिखाकर नकद राशि और गहने जेवरों की ठगी करते आ रहे है। जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही थी। इसी बीच मोदी मुहल्ला वासियों को रविवार साधु वेश में दोनों संदिग्धों घूमते देख शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ साधुओं पर टूट पड़ी। इस दौरान दोनों के साथ लोगों ने बदसलूकी भी की। सूचना मिलने पर पुलिस दोनों को थाना ले गई। पुलिस ने बताया कि दोनों साधु भिक्षाटन करने इचाक आए थे। वे पंजाब हरियाणा के रहने वाले बताए जाते है। लोगों को सोच समझकर वर्ताव करना चाहिए इस तरह भीड़ लगाकर किसी के साथ बदसलुकी उचित नही है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।