दारू में सड़क हादसे दो महिला मजदूरों की मौत, सात घायल
हजारीबाग में गुरुवार सुबह चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारी, जिसमें दो महिला मजदूरों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों में से तीन की स्थिति...

दारू (हजारीबाग), प्रतिनिधि। हज़ारीबाग -बगोदर मार्ग एनएच-522 पर दारू थाना क्षेत्र के पिपचो में गुरुवार सुबह चार बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। सडक किनारे खड़े ट्रक को पीछे से आ रही पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिकअप सवार दो महिला मजदूरों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। इनमें से तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृतकों में मणि कुमारी 22 वर्ष और ललिता कुमारी 34 शामिल है। वे विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के ग्राम चितरामो के टोला गिधनियां गांव की रहने वाली थी। संगीता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया जबकि दशमी हांसदा, भानुमती मरांडी, सूरजमुनि और चतरा निवासी सहदेव कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करके इलाज किया जा रहा हैं। हादसे को लेकर जानकारी के मुताबिक पिपचो में सडक किनारे ब्रेकडाउन के कारण ट्रक खड़ा था। इसी दौरान हजारीबाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रफ्तार तेज होने के कारण टक्कर के बाद पिकअप वाहन में बैठे लोग वाहन में ही फंस गए। काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाकर लोगों को निकाला गया। पिकअप वाहन में विष्णुगढ़ के गिधिनिया गांव के रहनेवाले कुल 9 लोग सवार थे। ये सभी ढलाई का काम करने वाले मजदूर थे। जो हजारीबाग कार्मेल चौक के पास ठेकेदार तापेश्वर कुमार के पास काम कर के घर लौट रहे थे। दारू पुलिस, स्थानीय लोग और राहगीरों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मणि कुमारी और ललिता कुमारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दुर्घटना में शामिल तीन लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। मृत लोगों के शव एचएमसीएच की मोर्चरी में रखा गया है। घायलों का इलाज एचएमसीएच में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।