Illegal Sand Mining Hazaribagh District Task Force Meeting Under DC Naincy Sahay डीसी ने अवैध खनन और परिचालन पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsIllegal Sand Mining Hazaribagh District Task Force Meeting Under DC Naincy Sahay

डीसी ने अवैध खनन और परिचालन पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश

हजारीबाग में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक हुई। उपायुक्त नैंसी सहाय ने अवैध बालू उठाव पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने चेक पोस्ट पर जांच को सख्त करने और कार्रवाई की रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 24 April 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
डीसी ने अवैध खनन और परिचालन पर सख्ती बरतने का दिया निर्देश

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की मासिक बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। गुरुवार 24 अप्रैल को समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त ने टास्क फोर्स की पिछली बैठक में दिये गये निदेश के अनुपालन की समीक्षा की। उपायुक्त ने विभिन्न संचार माध्यमों से प्राप्त अवैध बालू के उठाव तथा परिचालन की सूचना पर पुलिस तथा प्रखंड स्तर पर संबंधित अधिकारीयों को बेहतर कॉर्डिनेशन के साथ प्रभावी कारवाई करने को कहा। उन्होंने जिलास्तर के सभी चेक पोस्ट का सुचारू व गंभीरता से बालू से लदे वाहनों की जांच एवं परिचालन पर रोक लगाने की बात कही। उपायुक्त ने मार्च माह में पूरे जिले से मात्र एक अवैध वाहन पर एफआईआर की कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने विशेष शाखा से प्राप्त सूचनाओं पर भी तत्परता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही एक्शन टेकेन रिपोर्ट भी अनिवार्य से भेजने को कहा। विभिन्न अंचलों से कार्रवाई की शून्य प्रतिवेदन प्राप्त होने पर अत्यंत खेद जताया साथ ही उन्होंने वैसे अंचल जिनके द्वारा कार्रवाई की रिपोर्ट अप्राप्त है उन्हें स्पष्ट रूप से गुणात्मक सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। उपायुक्त ने आगे कहा कि हजारीबाग इको सेंसेटिव जोन अंतर्गत कुछ क्रशरों के संचालन की सूचना है जल्द कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी से खनिज लदे वाहनों पर ओवरलोड के मामले में पकड़े गये वाहनों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की। अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु जिले के सभी थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को उपायुक्त के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी पूर्वी, वन प्रमंडल पदाधिकारी पश्चिमी, वन प्रमंडल पदाधिकारी वन्य प्राणी प्रमंडल, सदर व बरही एसडीएम, डीएमओ अजीत कुमार, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

मार्च में हुई कारवाई की रिपोर्ट

▪️बालू लदे जब्त वाहनों की संख्या: 24

▪️ स्टोन चिप्स लदे जब्त वाहनों की संख्या: 04.

▪️ दर्ज प्राथमिकी की संख्या: 01.

▪️ वाहनों से वसूली गई जुर्माना राशि: 4.07 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।