Manoj Gupta Raises Concerns Over Ambulance Accountability at Sheikh Bhikhari Medical College डीएमएफटी के एंबुलेंस का नहीं हो रहा इस्तेमाल, सूचना छिपा रहा विभाग: मनोज गुप्ता, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsManoj Gupta Raises Concerns Over Ambulance Accountability at Sheikh Bhikhari Medical College

डीएमएफटी के एंबुलेंस का नहीं हो रहा इस्तेमाल, सूचना छिपा रहा विभाग: मनोज गुप्ता

हजारीबाग के समाजसेवी मनोज गुप्ता ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एंबुलेंस के उपयोग और जानकारी की कमी पर सवाल उठाए। उन्होंने सूचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी, लेकिन कोई स्पष्ट उत्तर नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 14 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
डीएमएफटी के एंबुलेंस का नहीं हो रहा इस्तेमाल, सूचना छिपा रहा विभाग: मनोज गुप्ता

हजारीबाग प्रतिनिधि। समाजसेवी मनोज गुप्ता ने कहा कि शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोई सूचना नहीं देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से लाइफ सपोर्ट सिस्टम से युक्त ये एम्बुलेंस 25 लाख की है। जिसे जुलाई 2022 में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दिया गया है। जिसका न जेएच02 बीएच-0154 है। इस एम्बुलेंस के लॉगबुक में तीन चालक दर्ज है और वाहन एक है, खुले में खड़ी रहती है, वह जब भी वहां गए तो एक ही स्थान पर गाड़ी लगी हुई पायी गयी। उन्होंने अधीक्षक से सूचना अधिकार के तहत कई जानकारी मांगी थी।

उनमे से एक कि अभी तक इस एंबुलेंस से कितने लोगों को क्या सेवा दी गयी है। इस संबंध में जब उनके तरफ से महीनों बीत जाने के बाद भी कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो हमने अपीलीय पदाधिकारी सह क्षेत्रीय उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के यहां आवेदन दिया उनके निर्देशों के बावजूद भी पूर्ण जानकारी नहीं दी जा रहा है। अभी तक जो जानकारी दी गई है वह सिर्फ यह बताया जा रहा है कि इस वाहन में कितने बार डीजल भराया गया और 3 वर्षों में 173 मरीजों को रिम्स रेफर किया गया है। साथ में उनका नाम पता और संबंधित मोबाइल नंबर होना चाहिए जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस लाइफ सपोर्ट से युक्त एम्बुलेंस से मरीज को किस वजह से रेफर किया गया था। फोटो पीएम4 अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।