NTPC s Coal Mining Project Progress Reviewed by Executive Director Naveen Jain क्षेत्रीय कोयला खनन के कार्यकारी निदेशक ने किया कोयला खनन आरईडीपीबी का दौरा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsNTPC s Coal Mining Project Progress Reviewed by Executive Director Naveen Jain

क्षेत्रीय कोयला खनन के कार्यकारी निदेशक ने किया कोयला खनन आरईडीपीबी का दौरा

एनटीपीसी पंकरी बारवाडीह माइनिंग लिमिटेड की कोयला खनन परियोजना का दौरा क्षेत्रीय कोयला खनन कार्यकारी निदेशक नवीन जैन ने किया। उन्होंने परियोजना की प्रगति और अवसंरचना का निरीक्षण किया, कर्मचारियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 10 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय कोयला खनन के कार्यकारी निदेशक ने किया कोयला खनन आरईडीपीबी का दौरा

बड़कागांव,प्रतिनिधि। एनटीपीसी पंकरी बारवाडीह माइनिंग लिमिटेड की कोयला खनन परियोजना का शुक्रवार को क्षेत्रीय कोयला खनन कार्यकारी निदेशक नवीन जैन ने औपचारिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य परियोजना की प्रगति और अवसंरचना विकास की समीक्षा करनी थी। ढेंगा स्थित आर एंड आर कॉलोनी पहुंचने पर परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने उनका स्वागत किया। नवीन जैन ने कॉलोनी में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया और वहां कर्मचारियों की सुविधाओं को लेकर संतोष जताया। इसके बाद उन्होंने सिकरी साइट कार्यालय का दौरा किया, जहां नव-निर्मित एकल आवासीय इकाइयों का भी जायजा लिया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों और हितधारकों के लिए गेस्ट हाउस सहित सभी आवश्यक सुविधाओं तथा आवासीय इकाइयों के समयबद्ध निर्माण पर विशेष जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ये ढांचागत सुविधाएं परियोजना के सुगम संचालन और कर्मचारियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं। दौरे के अंत में नवीन जैन ने परियोजना सम्मेलन कक्ष में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे। अधिकारियों ने उन्हें परियोजना की प्रमुख पहलों, चल रहे विकास कार्यों और समग्र प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मानव संसाधन के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अस्थाना सहित एनटीपीसी के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। यह दौरा एनटीपीसी की उच्चस्तरीय संचालन व्यवस्था, मजबूत अवसंरचना निर्माण और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।