Seven-Day Religious Ceremony at Munka Garden Hazaribagh from May 19 to 25 मुनका बगीचा में सात दिवसीय आयोजन आज से, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsSeven-Day Religious Ceremony at Munka Garden Hazaribagh from May 19 to 25

मुनका बगीचा में सात दिवसीय आयोजन आज से

हजारीबाग में मुनका बगीचा में 19 से 25 मई तक सात दिवसीय धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें भव्य कलश यात्रा, पूजा, भजन संध्या, और नगर भ्रमण शामिल हैं। 25 मई को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSun, 18 May 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
मुनका बगीचा में सात दिवसीय आयोजन आज से

हजारीबाग, वरीय संवाददाता । केबी सहाय मार्ग, कानी बाजार स्थित मुनका बगीचा में नवनिर्मित मंदिर परिसर में सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। धार्मिक आयोजन 19 से 25 मई तक सोमवार की सुबह 8:00 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होगा। इस दौरान भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। 20 से 23 मई तक प्रतिदिन प्रातः और संध्या पूजा का आयोजन होगा। संध्या समय भजन संध्या व कीर्तन से मंदिर परिसर गुंजायमान रहेगा। 24 मई को संध्या 4:30 बजे नगर भ्रमण कराया जाएगा। इसमें आकर्षक झांकियों, भक्त मंडलियों, ढोल-नगाड़ों एवं भक्ति रथों के साथ श्रद्धालु जनभागीदारी करेंगे। यह शोभायात्रा नगर में धर्म, संस्कृति और श्रद्धा का सुंदर समागम प्रस्तुत करेगा।

25 मई को विशाल भंडारे का आयोजन कर, हजारों श्रद्धालुओं को सपरिवार प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। इसी दिन पूर्णाहुति एवं महाआरती के साथ यह सात दिवसीय दिव्य आयोजन विधिपूर्वक सम्पन्न होगा। मुख्य आचार्य रविकांत शास्त्री रहेंगे। उनके सान्निध्य में वाराणसी एवं वृन्दावन से आमंत्रित विद्वान ब्राह्मण मंडली वैदिक रीति से पूजन-अनुष्ठान सम्पन्न करेंगे। यह संपूर्ण आयोजन मुनका परिवार, हजारीबाग द्वारा श्रद्धा एवं सेवाभाव के साथ सम्पन्न किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।