सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने बांधा शमां, रातभर झूमते रहे दर्शक
सनराइजर्स युवा क्लब ने बाबा बालक नाथ मंदिर में मेले का आयोजन किया। जुलूस में रामभक्त तलवार और लाठी-डंडे लेकर भक्ति गीत गाते नजर आए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कलाकारों ने हिंदी, खोरठा, नागपुरी...

दारू, प्रतिनिधि। सनराइजर्स युवा क्लब टाटीझरिया के बैनर तले बाबा बालक नाथ मंदिर अखाड़े में मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान डहरभंगा, टाटी और सदारो से गाजे-बाजे के साथ अखाड़े में जुलूस पहुंची। जुलूस में रामभक्त ध्वज के साथ हाथों में तलवार और लाठी-डंडे लेकर भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर दशमी की रात्रि यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो मंगलवार अहले सुबह तक चली। कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि टाटीझरिया पंचायत के मुखिया सुरेश यादव, पूजा कमेटी के संरक्षक राजू यादव, अध्यक्ष मुकेश यादव, सचिव प्रकाश गुप्ता, होपन सिंह व अन्य ने फीता काटकर किया। सनराइजर्स युवा क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मालदा, आसनसोल, बंगाल से पहुंचे कलाकारों ने हिंदी, खोरठा, नागपुरी, भोजपुरी गीतों में अपनी प्रस्तुति से रातभर दर्शकों का मनोरंजन किया। उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर उनकी हौसला अफजाई की। कलाकारों द्वारा दिए गए एक से बढकर एक प्रस्तुति पर दर्शक रात भर झूमते रहे व जय श्री राम के जयघोष से वातावरण गूंजायमान रहा। कार्यक्रम के दौरान अखाड़े में पहुंचे विभिन्न जुलूस समितियों, अतिथियों, पूजा कमेटी के पदाधिकारीगण और कार्यकारिणी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रकाश साव, अमन गुप्ता, बंटी यादव, पिंटू यादव, राजेंद्र यादव, जितेंद्र साव, छोटी साव, अजीत राम, छोटन साव, शंभू साव, हजारी प्रसाद जायसवाल, अनिल मेहता, शंकर यादव, विजय यादव, होलंग, मंडपा व आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।