बेटी की डोली उठने से पहले निकली पिता की अर्थी
इचाक के हंसेल गांव में बदरी रजवार की अचानक मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वह अपनी बेटी और भतीजे की शादी की खरीदारी करने गए थे, लेकिन घर लौटते समय तबियत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित...

इचाक प्रतिनिधि। इचाक के हंसेल गांव निवासी बदरी रजवार की मौत मंगलवार शाम को अचानक हो गई। बद्री के मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। घरवालों ने बताया कि, बदरी अपनी छोटी बेटी मोना और भतीजे शंकर रजवार की शादी के लिए खरीदारी करने बाजार गए थे। लौट के क्रम में उन्हें उल्टी और पखाना हुआ जिस कारन स्थिती गंभीर हो गई। जिसके बाद परिवार वाले ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। बद्री की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची। शादी की खुशी मातम में बदल गई।
वहीं पूरे गांव के लोग शोक में डूब गए। गांव वालों ने बताया कि गांव के सुरेश रजवार के पुत्र रूपेंद्र रजवार की शादी 15 मई को,बद्री के भतीजे शंकर की शादी 17 मई को और उनकी बेटी मोना की शादी 18 में को होना तय हुआ था। जबकि गोलू रजवार के पुत्र के मुंडन संस्कार को लेकर चारों घरों में खुशी का माहौल था। जो बद्री के मौत के बाद गम बदल गया। बदरी मौत की खबर आते है पत्नी जीरवा देवी, सात बेटियों में लक्ष्मी देवी, यशोदा देवी, दुलारी देवी, मोना कुमारी, गुड़िया देवी, सीमा कुमारी समेत बहनों का रोकर बुरा हाल है। गांव वालों ने बताया कि अधिक गर्मी के कारण लू लगने से उल्टी और पखाना हुआ के चलते छोटी बेटी के हाथ पीला करने से पहले बद्री की जान चली गई बताया गया कि उन्होंने 6 बेटियों की शादी पहले कर चुके हैं उनका कोई पुत्र नहीं है। बद्री की मौत के बाद शादी समारोह को रोक दिया गया बुधवार को मृतक बद्री का अग्नि संस्कार हासिल मुक्ति धाम पर किया गया पुत्र नहीं होने के कारण उनके बड़े भाई बुद्धनाथ रजवार ने दी। घटना को लेकर हासिल और आसपास के गांव में लोग आश्चर्यचकित हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।