विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर की दुबई में मौत, परिजन बेहाल
विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चानो पंचायत अंतर्गत मंगरो झापाटांड़ निवासी महाबीर महतो की दुबई में मौत हो गई। वह पांच साल से एलएंडटी कंपनी में काम कर रहे थे। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा नेता...

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के चानो पंचायत अंतर्गत मंगरो झापाटांड़ निवासी महाबीर महतो की मौत रविवार को दुबई में हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक ओर गांव में जहां रामनवमी की खुशियां मनाई जा रही थी, वहीं इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि महाबीर वर्ष 2020 में एलएंडटी कंपनी के अंदर काम करने वाले एक पेटी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से काम करने वाले दुबई गए थे। बीते पांच सालों से वहां कार्यरत थे। उनके साथ काम करने वाले अन्य साथियों ने बताया कि रविवार को काम करने के लिए वे अपने कमरे से कंपनी के साइट पर जा रहे थे। इसी दौरान एक हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ता सह भाजपा वरिष्ठ नेता चंद्रनाथ भाई पटेल पीड़ित परिजन के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए भारत सरकार से मृतक का शव लाने तथा कंपनी से आश्रितों को 25 लाख रुपये मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।