Tragic Road Accident Claims Life of Tent Worker Ajay Ram in Ichak सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत दो घायल, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTragic Road Accident Claims Life of Tent Worker Ajay Ram in Ichak

सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत दो घायल

इचाक क्षेत्र के बोधी बागी में एक सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय टेंट कर्मी अजय राम की इलाज के दौरान मौत हो गई। अजय अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आई बाइक ने टक्कर मारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागThu, 8 May 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत दो घायल

इचाक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बोधी बागी के पास हुई सड़क दुर्घटना में टेंट कर्मी अजय राम 30 वर्ष धनगर पाला की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि घटना में घायल अजय के साथियों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों एक साथ टेंट लगाने जा रहे थे। घायलों में एक पांडे मुहल्ला के अनूप पंडित परासी का रहने वाले हैं। विदित हो की घटना 5 मई की है। मृतक टेंट कर्मी अजय राम टेंट लगाकर अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर वापस लौट रहा था। इसी बीच बोधी बागी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक ने सामने से टक्कर मार कर भाग गया।

टक्कर के बाद तीनों सड़क के किनारे गिर पडे़। राहगीरों ने तीनों की स्थिति गंभीर देख इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया ।जहां से अजय राम को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बुधवार को अजय की मौत हो गई। घायलों में अनु पंडित एवं बौना शामिल है। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रेखा देवी, बूढी मां एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है ।लोगों ने बताया कि अजय राम मेहनत मजदूरी कर अपनी बूढी मां पत्नी एवं तीन छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।