आदित्यपुर में यात्रियों को टाटानगर की तर्ज पर मिलेगी सुविधा
आदित्यपुर स्टेशन पर यात्रियों के लिए जल्द ही टाटानगर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। रेलवे के सुपरवाइजर ने स्टेशन का निरीक्षण किया और ट्रेनों की सूचना के लिए पूछताछ केंद्र खोलने की योजना बनाई। रेस्टोरेंट,...

आदित्यपुर स्टेशन पर यात्रियों को जल्द ही टाटानगर की तर्ज पर सुविधाएं मिलेंगी। शनिवार को टाटानगर रेलवे से विभिन्न विभागों के सुपरवाइजर ने आदित्यपुर स्टेशन पर चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया, ताकि यात्री सुविधा संसाधन उपलब्ध कराया जा सके। ट्रेनों के आवागमन की घोषणा के लिए पूछताछ केंद्र खोलने की योजना बनी। वहीं, रेस्टोरेंट, स्टॉल, वॉटर वेंडिंग मशीन, डॉरमेट्री, रिटायरिंग रूम, एसी प्रीपेड व वीआईपी लाऊंज भी बनाए जाएंगे। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल टाटानगर की चार जोड़ी ट्रेन को अप्रैल में आदित्यपुर स्टेशन से चलाने की तैयारी में था। हिंदुस्तान ने आदित्यपुर के स्टेशन की स्थिति पर यात्रियों की परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। यात्रियों ने सुविधा बढ़ाकर ट्रेन चलाने पर जोर दिया था। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने आदित्यपुर स्टेशन पर यात्री सुविधा की जांच भी की थी। डीआरएम ने टिकट काउंटर और प्लेटफॉर्म शेड बढ़ाने के साथ ट्रेनों में पानी देने के लिए हाइड्रेंट बनाने का आदेश दिया था। इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से आरपीएफ जवानों की क्षमता बढ़ाने और ट्रेनों में पार्सल बुकिंग व लोडिंग-अनलोडिंग का उपाय खोजा जाने लगा। इससे पूर्व प्लेटफॉर्मों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का सर्वे हुआ था जबकि सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी योजना चक्रधरपुर मंडल में बनी है।
टाटानगर ब्लॉक के दौरान विकल्प बनेगा आदित्यपुर
टाटानगर स्टेशन के विकास कार्य और थर्ड लाइन योजना के दौरान आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) अपग्रेड किया जाएगा। इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए चाईबासा, चांडिल और चक्रधरपुर मार्ग की ट्रेनों का संचालन आदित्यपुर स्टेशन से किए जाने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।