Back to School Campaign Launched in East Singhbhum to Re-enroll Dropout Children राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य : मंत्री, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBack to School Campaign Launched in East Singhbhum to Re-enroll Dropout Children

राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य : मंत्री

पूर्वी सिंहभूम जिले में स्कूल रुआर-2025 अभियान की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ना है। मंत्री रामदास सोरेन ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जो 10 मई तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने का लक्ष्य : मंत्री

पूर्वी सिंहभूम जिले में स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के उद्देश्य से स्कूल रुआर-2025 (बैक टू स्कूल कैंपेन) अभियान की शुरुआत की गई। इसके के तहत स्कूल नहीं जा रहे बच्चों को दोबारा स्कूल भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शुक्रवार को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने अभियान का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि राज्य को पूर्ण साक्षर बनाने की सोच के साथ अबुआ सरकार आगे बढ़ रही है। यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जा रहा है। नामांकन से वंचित अथवा स्कूल छोड़ चुके बच्चों को पुनः स्कूल लाने के लिए सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। अभियान की सफलता में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षा के माध्यम से ही समाज में परिवर्तन संभव है। राज्य सरकार, प्रारंभिक शिक्षा से लेकर तकनीकी और प्रतियोगी परीक्षाओं तक कमजोर वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

समारोह में जमशेदपुर पूर्व की विधायक पूर्णिमा साहू, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित थे। अभियान के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के ड्रॉपआउट को कम करने के उद्देश्य से 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, नामांकन, ठहराव और उच्च कक्षाओं में ट्रांज़िशन सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान 10 मई तक चलाया जाएगा। कार्यक्रम में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय समेत सभी बीडीओ मौजूद रहे।

बच्चों को वापस स्कूल लाना है : पूर्णिमा

विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि झारखंड में स्कूल रुआर कार्यक्रम महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य उन बच्चों को वापस स्कूल लाना है, जो किसी कारणवश शिक्षा से वंचित रह गए हैं। उपायुक्त ने शिक्षकों से अपील की कि वे अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए बच्चों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया कि वे ऐसे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि सभी के शिक्षित होने से ही बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है।

छात्राएं हुईं सम्मानित

इस अवसर पर गणतंत्र दिवस 2025 के राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली केजीबीवी पटमदा की छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, जिन बच्चों का नामांकन इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ, उन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया और जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।