डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर में सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर के डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर में 14 मई को तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला शुरू हुई। इसका विषय 'इम्पावर, एक्सप्रेस, एक्सेल' है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के लगभग 50 छात्र भाग ले...

जमशेदपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टूपुर में 14 मई को स्कूल ऑडियो विजुअल हॉल में तीन दिवसीय सॉफ्ट स्किल्स कार्यशाला की शुरुआत की गई। इस वर्ष की कार्यशाला का विषय इम्पावर, एक्सप्रेस, एक्सेल है। इसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के लगभग 50 छात्र कार्यशाला में भाग ले रहे हैं, जिसका उद्देश्य छात्रों को संचार, टीम वर्क और नेतृत्व सहित आवश्यक जीवन कौशल से लैस करना है। कार्यक्रम की शुरुआत डीएवी गीत से हुई और इसकी अध्यक्षता पर्यवेक्षी प्रमुख ओपी पाठक, अशरफ जहां, प्रभारी शिक्षिका सुजाता मुखर्जी और सदस्य शिक्षकों ने की। इस दौरान इंटरैक्टिव गेम "ट्रेजर हंट ऑन वर्ड्स" ने छात्रों की शब्दावली, टीमवर्क और समस्या समाधान क्षमताओं को बढ़ाने में मदद की।
छात्रों ने पूरे खेल के दौरान जिज्ञासा, सहयोग और रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।