Facebook Friendship Leads to Assault and Robbery in Kadma Police Arrests Four समलैंगिकों के डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूट और मारपीट, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFacebook Friendship Leads to Assault and Robbery in Kadma Police Arrests Four

समलैंगिकों के डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूट और मारपीट

13 दिसंबर को कदमा शास्त्रीनगर निवासी हरदीप सिंह के साथ फेसबुक पर दोस्ती के बाद चार युवकों ने उसे पीटकर 2000 रुपये और चांदी की चेन लूट ली। हरदीप ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सुमीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 18 Dec 2024 06:00 PM
share Share
Follow Us on
समलैंगिकों के डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूट और मारपीट

फेसबुक पर दोस्ती के बाद कदमा शास्त्रीनगर निवासी हरदीप सिंह को पीटकर चार युवकों ने दो हजार रुपये व चांदी की चेन समेत अन्य सामान लूट लिए। घटना 13 दिसंबर को बागुनहातू डंपिंग एरिया की है। हरदीप सिंह ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था। जांच में पुलिस ने मंगलवार को 19 वर्ष के सुमीन दास और 14 से 17 वर्ष के तीन नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पुलिस के समक्ष हरदीप सिंह व आरोपियो के संबंध का खुलासा हुआ। आरोपी सुमीन दास ने बताया कि फर्जी नाम फेसबुक आईडी बनाई गई थी। हरदीप सिंह से दोस्ती फेसबुक से हुई। हरदीप के मोबाइल में सभी ने डेटिंग ऐप ग्रिंडर डाउनलोड (समलैंगिक ग्रुप) कराया था। डेटिंग ऐप के माध्यम से हरदीप को आरोपियों ने सिदगोड़ा बागुनहातु डंपिंग एरिया में बुलाया, जहां मारपीट कर सभी रुपये और चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस की छानबीन में तीनों नाबालिग की शिनाख्त हो गई। इसके बाद सुमीन दास को पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने सुमीन दास को जेल, जबकि तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने बताया कि आरोपियों ने कदमा निवासी हरदीप सिंह को डेटिंग एप ग्रिंडर डाउनलोड कराया था। वे हरदीप से बातचीत करते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।