समलैंगिकों के डेटिंग ऐप से दोस्ती कर लूट और मारपीट
13 दिसंबर को कदमा शास्त्रीनगर निवासी हरदीप सिंह के साथ फेसबुक पर दोस्ती के बाद चार युवकों ने उसे पीटकर 2000 रुपये और चांदी की चेन लूट ली। हरदीप ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सुमीन...

फेसबुक पर दोस्ती के बाद कदमा शास्त्रीनगर निवासी हरदीप सिंह को पीटकर चार युवकों ने दो हजार रुपये व चांदी की चेन समेत अन्य सामान लूट लिए। घटना 13 दिसंबर को बागुनहातू डंपिंग एरिया की है। हरदीप सिंह ने सिदगोड़ा थाने में मामला दर्ज कराया था। जांच में पुलिस ने मंगलवार को 19 वर्ष के सुमीन दास और 14 से 17 वर्ष के तीन नाबालिगों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पुलिस के समक्ष हरदीप सिंह व आरोपियो के संबंध का खुलासा हुआ। आरोपी सुमीन दास ने बताया कि फर्जी नाम फेसबुक आईडी बनाई गई थी। हरदीप सिंह से दोस्ती फेसबुक से हुई। हरदीप के मोबाइल में सभी ने डेटिंग ऐप ग्रिंडर डाउनलोड (समलैंगिक ग्रुप) कराया था। डेटिंग ऐप के माध्यम से हरदीप को आरोपियों ने सिदगोड़ा बागुनहातु डंपिंग एरिया में बुलाया, जहां मारपीट कर सभी रुपये और चांदी की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस की छानबीन में तीनों नाबालिग की शिनाख्त हो गई। इसके बाद सुमीन दास को पुलिस ने पकड़ लिया। इधर, पूछताछ के बाद पुलिस ने सुमीन दास को जेल, जबकि तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान ने बताया कि आरोपियों ने कदमा निवासी हरदीप सिंह को डेटिंग एप ग्रिंडर डाउनलोड कराया था। वे हरदीप से बातचीत करते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।