युवाओं को शेयर में नुकसान से बचाने को सलाहकार कर रहे काउंसिलिंग
लंबे समय से शेयर बाजार में बने रहने के बाद, कई युवा निवेशक नुकसान से परेशान होकर पैसे निकाल रहे हैं। म्यूचुअल फंड के सलाहकार इन युवाओं को सलाह दे रहे हैं कि यह समय धैर्य रखने का है और बाजार में और...

लंबे समय से शेयर बाजार में बने रहने के बाद युवाओं को पैसे निकालते देखकर म्यूचुअल फंड के सलाहकार इन युवाओं की काउंसलिंग कर रहे हैं। गूगल मीट सहित अन्य माध्यम से सलाहकार अपने ग्राहकों खासकर शेयर बेच रहे युवाओं को यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि यह समय नुकसान में जाने का नहीं, बल्कि धैर्य रखने का है। इस समय बाजार से पैसा बाहर निकालने के बजाय गिरे हुए बाजार में और अधिक निवेश करने का समय है। बाजार में बने रहने की दे रहे सलाह
वित्तीय एडवाइजर आशीष कुमार ने कहा कि जिनलोगों को बाजार से फटाफट बड़े मुनाफे की उम्मीद होती है। वे अपना धैर्य खो रहे हैं, क्योंकि नवंबर से बाजार गिरा हुआ है। करीब साढ़े तीन महीने तक नुकसान में रहने के बाद वे अब अपने शेयर को बेच रहे हैं। इसलिए बड़ी कंपनियां अपने एजेंट या सलाहकारों के लिए गूगल मीट, फेसबुक या दूसरे माध्यमों से अपने ग्राहकों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें बाजार में बने रहने या और अधिक निवेश करने को सलाह दे रही हैं। वे बाजार में अभी दिख रही संभावनाओं के बारे में बता रहे हैं। साढ़े तीन महीने में करीब 50 करोड़ से अधिक राशि की निकासी शहर में हो चुकी है और अन्य जगहों की तरह जमशेदपुर में भी निवेश कम हुआ है। बाजार गिरने के दौरान अन्य जमशेदपुर में करीब 10 करोड़ का निवेश हुआ है। फाइनेशियल एक्सपर्ट मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि लंबे समय में निवेश करने वालों को अभी सोचने की जरूरत नहीं है, बल्कि अभी बाजार में निवेश करने का समय है। कुछ दिन बाद बाजार अच्छा रिटर्न देगा। बताया कि सिर्फ शेयर बाजार में सीधे निवेश करने वाले नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से या एकमुश्त राशि लगाने वाले लोगों के लिए यह काफी संभावना वाला मौका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।