Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFree Medical Camp for Cleft Lip and Palate Patients in Jamshedpur on May 19
जन्मजात कटे ओठ व कटे तालू रोगियों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर सोनारी में 19 को
जमशेदपुर में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम द्वारा 19 मई को कबीर मंदिर के पास नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जन्मजात कटे ओठ और कटे तालू रोगियों की जांच की जाएगी। योग्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 04:20 PM

जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल, प्रिवेंशन ऑफ़ क्रुएलिटी एनिमल्स एंड प्लांट्स एवं आपरेशन स्माइल के द्वारा 19 मई को सोनारी में कबीर मंदिर के पास शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में जन्मजात कटे ओठ व कटे तालू रोगियों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। इनमें से जो ऑपरेशन के योग्य पाए जाएंगे, उनका नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर का समय सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रखा गया है। यह जानकारी आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।