Illegal Sand Mining Raided District Mining Task Force Seizes Vehicles and 220 CFT Sand बागुनहातु में छापा, तीन वाहन और 220 सीएफटी बालू जब्त, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsIllegal Sand Mining Raided District Mining Task Force Seizes Vehicles and 220 CFT Sand

बागुनहातु में छापा, तीन वाहन और 220 सीएफटी बालू जब्त

जिला खनन टास्क फोर्स ने बागुनहातु बिहारी घाट पर छापेमारी की, जिसमें तीन 407 वाहन और 220 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया। सिदगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएमओ ने बताया कि वाहनों पर लदा बालू...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
बागुनहातु में छापा, तीन वाहन और 220 सीएफटी बालू जब्त

जिला खनन टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को बागुनहातु बिहारी घाट पर औचक छापेमारी की। इस दौरान तीन 407 वाहनों और उस पर लोड करीब 220 सीएफटी अवैध बालू को जब्त कर लिया गया। इस मामले में सिदगोड़ा थाने में तीनों वाहनों, वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएमओ सतीश कुमार नायक ने जानकारी दी कि जीआईएमएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन जांच करने पर उक्त वाहनों पर लदे बालू का कोई ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त स्थल पर बालू खनन का कोई पट्टा स्वीकृत नहीं है। इससे स्पष्ट है कि उपरोक्त वाहन चालक एवं वाहन मालिकों के द्वारा अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। वाहनों को सिदगोड़ा थाने में रखा गया है। छापेमारी के दौरान तीनों वाहनों के चालक और बालू खनन में लिप्त मजदूर भागने में सफल रहे।

इस अवैध कार्य में संलिप्त वाहनों, वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, खान एवं खनिज विकास एवं विनियम 1957 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल को किसी ने इस मामले की सूचना दी थी, इसके बाद उन्होंने छापेमारी का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।