जमशेदपुर:बागबेड़ा में सब्जी मैदान में आग, पंद्रह-बीस झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर खाक
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सब्जी मैदान में भीषण आग लग गई। आग ने 15 से 20 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। दमकल विभाग ने आग बुझाने...
जमशेदपुर।शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग चौक के पास स्थित सब्जी मैदान में शुक्रवार दोपहर लगभग 12:00 बजे भीषण आग लग गई। इस आग ने आसपास के झोपड़ीनुमा लगभग पंद्रह से बीस दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे इन दुकानों का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। आग की लपटें देख स्थानीय लोगों में भय का माहौल था। घटनास्थल से धुएं का गुबार उठता देख लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास की भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने आग बुझाने के प्रयासों में मदद की, वहीं दमकल विभाग की दो टीमों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। दमकलकर्मियों ने अपनी कड़ी मेहनत से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आग के चलते दुकानें जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गईं। दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका है, जिससे व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है ।आग बुझाने के प्रयासों में आजसू पार्टी के नेता कन्हैया सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने साथियों के साथ दमकलकर्मियों का उत्साह बढ़ाया और आग बुझाने में उनका सहयोग किया।इस बीच, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।