कैंसर के लिए डॉक्टर चयनित, अप्रैल में शुरू होगी ओपीडी
एमजीएम अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए डॉ. गुंजेश कुमार सिंह का चयन किया गया। साक्षात्कार में केवल एक अभ्यर्थी होने से उन्हें तुरंत चुना गया। अब हृदय रोग, कैंसर और न्यूरो के डॉक्टरों का चयन हो गया...

एमजीएम अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए मंगलवार को डॉक्टर का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार में मात्र एक ही अभ्यर्थी के होने के कारण चयन कर लिया गया। साक्षात्कार के लिए पहुंचे डॉ. गुंजेश कुमार सिंह रांची में प्रैक्टिस करते हैं। इस तरह अब तीनों विभागों हृदय रोग, कैंसर और न्यूरो के डॉक्टर का चयन हो गया है। इन डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन के बीच समझौते पत्र पर हस्ताक्षर होगा, जिसमें तय होगा कि सप्ताह में डॉक्टर कितने दिन बैठेंगे और उन्हें इसके बदले कितनी राशि अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जाएगी। मंगलवार को हुए साक्षात्कार में आईटीडीए के कार्यक्रम निदेशक, प्राचार्य, अधीक्षक, मेडिसिन, सर्जरी और ईएनटी विभाग के अध्यक्ष उपस्थित थे। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पहले निर्णय लिया गया था कि अस्पताल और डॉक्टर के बीच जो समझौता पत्र तैयार होगा, उसे अनुमति के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा, लेकिन अब इसमें ज्यादा समय लगने के कारण इसे मुख्यालय नहीं भेजा जाएगा, बल्कि समझौता पत्र पर हस्ताक्षर के बाद अंतिम रूप से अनुमति के लिए भेजा जाएग। वहां अनुमति के बाद ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह के पहले तक ओपीडी शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।