आलोक भगत हत्याकांड में जब्त हथियारों की होगी जांच
कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक भगत की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने 3 देसी कट्टा और 1 जिंदा गोली बरामद की है। हत्या काली पूजा के दौरान मारपीट के कारण हुई थी। आरोपियों ने आलोक की एक...

कदमा के शास्त्रीनगर में बुधवार को हुई आलोक भगत की हत्या में प्रयुक्त हथियारों की जांच होगी। पुलिस ने तीन कट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, उसके दो शूटर विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा उर्फ चूहा (21) और पंकज साव उर्फ पंकज बच्चा (19), भाजयुमो नेता विकास सिंह और शक्ति धीवर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली और तीन खोखा जब्त किया गया था। सभी को जेल भेज दिया गया है। काली पूजा के दौरान हुई मारपीट की घटना और वर्चस्व को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। शूटर विशाल और पंकज साव ने गोली मारी। पंकज ने ही पहले आलोक को रोककर पेट में गोली मारी।
एक दिन पहले की गई थी रेकी
हत्या के लिए एक महीने से रेकी की जा रही थी। शादी के बाद आलोक बाहर चला गया था। एक दिन पहले ही वह जमशेदपुर लौटा था। हत्या से एक दिन पहले मंगलवार को भी उसकी रेकी की गई थी, लेकिन उस वक्त सही स्थान नहीं मिलने पर आरोपियों ने छोड़ दिया। बुधवार सुबह 9 बजे से ही स्थानीय एक गली में दोनों शूटर बैठकर आलोक का इंतजार करने लगे। आलोक पूजा के लिए फूल लाने गया। शूटरों को उसके बुलेट की आवाज सुनाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।