Murder Investigation of Alok Bhagat Three Arrested with Weapons in Kadma आलोक भगत हत्याकांड में जब्त हथियारों की होगी जांच, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMurder Investigation of Alok Bhagat Three Arrested with Weapons in Kadma

आलोक भगत हत्याकांड में जब्त हथियारों की होगी जांच

कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक भगत की हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने 3 देसी कट्टा और 1 जिंदा गोली बरामद की है। हत्या काली पूजा के दौरान मारपीट के कारण हुई थी। आरोपियों ने आलोक की एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 27 Dec 2024 06:05 PM
share Share
Follow Us on
आलोक भगत हत्याकांड में जब्त हथियारों की होगी जांच

कदमा के शास्त्रीनगर में बुधवार को हुई आलोक भगत की हत्या में प्रयुक्त हथियारों की जांच होगी। पुलिस ने तीन कट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश सिंह उर्फ छोटू बच्चा, उसके दो शूटर विशाल कुमार उर्फ भीखे बाबा उर्फ चूहा (21) और पंकज साव उर्फ पंकज बच्चा (19), भाजयुमो नेता विकास सिंह और शक्ति धीवर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 देसी कट्टा, 1 जिंदा गोली और तीन खोखा जब्त किया गया था। सभी को जेल भेज दिया गया है। काली पूजा के दौरान हुई मारपीट की घटना और वर्चस्व को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। शूटर विशाल और पंकज साव ने गोली मारी। पंकज ने ही पहले आलोक को रोककर पेट में गोली मारी।

एक दिन पहले की गई थी रेकी

हत्या के लिए एक महीने से रेकी की जा रही थी। शादी के बाद आलोक बाहर चला गया था। एक दिन पहले ही वह जमशेदपुर लौटा था। हत्या से एक दिन पहले मंगलवार को भी उसकी रेकी की गई थी, लेकिन उस वक्त सही स्थान नहीं मिलने पर आरोपियों ने छोड़ दिया। बुधवार सुबह 9 बजे से ही स्थानीय एक गली में दोनों शूटर बैठकर आलोक का इंतजार करने लगे। आलोक पूजा के लिए फूल लाने गया। शूटरों को उसके बुलेट की आवाज सुनाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।