कदमा में दिनदहाड़े अपराधी आलोक भगत की गोली मारकर हत्या
कदमा के शास्त्रीनगर में आलोक भगत उर्फ मुन्ना की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने उसे आठ बार गोली मारी, जिसमें चार गोलियां लगीं। हत्या का कारण काली पूजा के दौरान विवाद बताया गया है। आलोक की शादी...

कदमा के शास्त्रीनगर में बुधवार सुबह 10 बजे अपराधी आलोक भगत उर्फ मुन्ना की पैदल आए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सामने से आठ गोली चलायी जिसमें चार मुन्ना को लगी। मौके से लोग उठाकर उसे टीएमएच ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। आलोक छह मामलों का आरोपी, टाइगर क्लब का संचालक और कांग्रेस का समर्थक था। आरोपियों में छोटू बच्चा उर्फ आकाश सिंह सहित अन्य का नाम सामने आया है। हत्या का कारण काली पूजा के दौरान आलोक भगत के साथ छोटू बच्चा की मारपीट की घटना बताई जा रही है। आलोक ने छोटू की काली पूजा विसर्जन के दौरान जमकर पिटाई कर दी थी। इसके बाद से छोटू बच्चा आलोक भगत की हत्या की फिराक में था।
आठ गोली कट्टे से चली
पुलिस के अनुसार, सुबह 10 बजे आलोक पूजा के लिए फूल लेकर अपनी बुलेट से घर लौट रहा था। घटना स्थल से पुलिस ने जो पांच खोखा बरामद किया है वह कट्टे का है। शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में पुआल टाल शिशु मंदिर के निकट ज्योंहि वह पहुंचा, उसपर अपराधियों ने कट्टा तान दिया। वे पुआल टाल के पास गली में घात लगाए बैठे थे। पहली गोली पेट में लगते ही मुन्ना एक पार्लर के अंदर घुस गया जहां उसपर एक के बाद एक आठ बार कट्टे में गोली भरकर चलायी। जिसमें तीन गोली मुन्ना के पेट और छाती में लगी जबकि एक गोली सिर से सटाकर मारी। उसके बाद आरोपी पैदल मौके से फरार हो गए। घटना स्थल पर दूसरे हथियार लेकर भी अन्य खड़े थे जो शूटरों को कवर कर रहे थे।
26 दिनों पहले हुई थी शादी
आलोक भगत की शादी 26 दिनों पहले हुई थी। 22 नवम्बर को शादी होने के बाद वह ससुराल गया और उसके बाद अपने ही घर में ही रह रहा था। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार जब हत्यारे मुन्ना पर निशाना साध रहे थे तब वह बार- बार उनसे कह रहा था कि उसकी शादी हुई है उसे नहीं मारे।
आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन करने जमशेदपुर पहुंचे आईजी अखिलेश झा, एसएसपी किशोर कौशल सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया। आईजी ने इस कांड के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी गिरफ्तारी का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।