New Academic Session in Jamshedpur Schools Starts April 1 Annual Exams Begin सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNew Academic Session in Jamshedpur Schools Starts April 1 Annual Exams Begin

सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से

जमशेदपुर में सरकारी और सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। कक्षा एक से सात की वार्षिक परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। परीक्षा के बाद परिणाम 25 मार्च तक जारी किए जाएंगे। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 18 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से

जमशेदपुर।राज्य के सरकारी एवं सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। स्कूलों में इसकी तैयारी की जा रही है। नया सत्र शुरू होने से पहले कक्षा एक से सात की वार्षिक परीक्षा (समेटिव असेसमेंट-2) सोमवार से शुरू हो गई। यह परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी। सरकारी स्कूलों में यह परीक्षा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों तथा मॉडल स्कूलों को छोड़कर सभी सरकारी स्कूलों में आयोजित की जा रही है।परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन 20 से 24 मार्च तक होगा। सभी स्कूलों को 25 मार्च तक परिणाम जारी करना होगा, जिसे 29 मार्च तक ई-विद्यावाहिनी पर अपलोड किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है। बताते चलें कि सरकारी व सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों में तीन वर्ष बाद शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। कोरोना के कारण पूर्व में शैक्षणिक सत्र अनियमित हुआ था। इसके बाद से इसे नियमित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार समय से परीक्षा का आयोजन होने के बाद अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।