NIT Jamshedpur Hosts Workshop on Surface Roughness and Texture Evaluation एनआईटी जमशेदपुर में सतही खुरदरापन पर कार्यशाला, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur Hosts Workshop on Surface Roughness and Texture Evaluation

एनआईटी जमशेदपुर में सतही खुरदरापन पर कार्यशाला

एनआईटी जमशेदपुर में 7 से 11 अप्रैल तक सतही खुरदरापन एवं बनावट का मूल्यांकन विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को नवीनतम मापन विधियों और औद्योगिक मानकों की जानकारी प्रदान...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 7 April 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
एनआईटी जमशेदपुर में सतही खुरदरापन पर कार्यशाला

एनआईटी जमशेदपुर में “सतही खुरदरापन एवं बनावट का मूल्यांकन: सिद्धांत एवं व्यवहार” विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह कार्यशाला एनआईटी जमशेदपुर पूर्व छात्र संघ एवं औद्योगिक एवं पूर्व छात्र संपर्क प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।कार्यशाला 7 से 11 अप्रेल तक आयोजित की जाएगी तथा इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को सतही संरचना की नवीनतम मापन विधियों, विश्लेषणात्मक तकनीकों एवं औद्योगिक मानकों की गहन जानकारी प्रदान करना है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वायुगतिकीय, औद्योगिक, जैवचिकित्सकीय एवं निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सतही बनावट की व्याख्या एवं गुणवत्ता मूल्यांकन पर केंद्रित है।कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर प्रतिष्ठित अतिथि, औद्योगिक विशेषज्ञ, अंतरराष्ट्रीय विद्वान एवं संस्थान के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। इस दौरान डॉ. रामकृष्ण (कार्यशाला संयोजक) ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सतही खुरदरापन एवं बनावट केवल तकनीकी शब्द नहीं, बल्कि गुणवत्ता, परिशुद्धता एवं प्रदर्शन की पहचान हैं। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को सैद्धांतिक जानकारी के साथ-साथ प्रायोगिक अनुभव प्रदान करना है।इस कार्यशाला में ऑनलाइन व्याख्यानों के साथ-साथ भौतिक कक्षाएं एवं उपकरणों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में स्टायलस आधारित प्रोफिलोमेट्री, त्रिविमीय प्रकाशीय मेट्रोलॉजी, आंकड़ा विश्लेषण, एवं आईएसओ 25178 तथा अंसी जैसे अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।”

प्रमुख वक्ता एवं विशेषज्ञों ने रखे विचार

प्रो. के. वी. यादव (डीन, औद्योगिक एवं पूर्व छात्र संपर्क) ने इस आयोजन को “संस्थान एवं उद्योग के बीच सशक्त सहयोग का उदाहरण” बताया। प्रो. चित्तारंजन सहाय (यूनिवर्सिटी ऑफ हार्टफोर्ड, अमेरिका) ने कहा कि “यह कार्यशाला शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच सशक्त सहभागिता का प्रतीक है।” अनिल शुक्ला (अध्यक्ष, पूर्व छात्र संघ) ने “होम चैप्टर” अवधारणा का उल्लेख करते हुए पूर्व छात्रों की भूमिका की सराहना की।कार्यशाला में रोहित शर्मा (ज़ाइगो कॉरपोरेशन), एस. वेल्मुरुगन (टेलर हॉब्सन), योगेश जयराम (एमीटेक), एवं डॉ. रोजर आर्टिगस (सेंसोफार मेट्रोलॉजी) जैसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ तकनीकी सत्रों एवं प्रदर्शन हेतु उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।