NIT Jamshedpur s Team Phoenix Shines in SAE International Aero Design 2025 Competition अमेरिका में एयरो डिजाइन प्रतियोगिता, एनआईटी ने दर्ज की जीत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNIT Jamshedpur s Team Phoenix Shines in SAE International Aero Design 2025 Competition

अमेरिका में एयरो डिजाइन प्रतियोगिता, एनआईटी ने दर्ज की जीत

एनआईटी जमशेदपुर की एयरो-डिज़ाइनिंग टीम फीनिक्स ने एसएई इंटरनेशनल एयरो डिज़ाइन 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने डिज़ाइन रिपोर्ट श्रेणी में विश्व स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 24 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में एयरो डिजाइन प्रतियोगिता, एनआईटी ने दर्ज की जीत

एनआईटी जमशेदपुर की आधिकारिक एयरो-डिज़ाइनिंग एवं एयरो-मॉडलिंग टीम टीम फीनिक्स ने एसएई इंटरनेशनल एयरो डिज़ाइन 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर वैश्विक मंच पर देश और संस्थान का नाम रौशन किया है। यह प्रतियोगिता 4 से 6 अप्रैल तक वैन नाइस, कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका) में आयोजित हुई थी। टीम फीनिक्स ने रेगुलर क्लास श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए डिज़ाइन रिपोर्ट श्रेणी में विश्व स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया। इसमें ब्राज़ील, चीन, पोलैंड और अमेरिका जैसे देशों के शीर्ष संस्थानों की टीमें शामिल थीं, जिनके बीच टीम फीनिक्स ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। टीम का नेतृत्व क्रिश राठौर ने किया। ऑन-साइट प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख सदस्य थे दीपक कुमार, तनिशा श्रीवास्तव, श्रुति प्रिया और सप्तक रॉय। बैकएंड से सहयोग देने वाले सदस्यों में चंदू सुवास रेड्डी, हर्ष कुमार और आदित्य का योगदान उल्लेखनीय रहा। टीम को एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) गौतम सूत्रधार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार और टीम के फैकल्टी एडवाइज़र का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। जीत के बाद टीम ने कुलसचिव कर्नल (डॉ.) निशीथ कुमार राय के प्रति भी आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।