नितारा फाउंडेशन की निबंध प्रतियोगिता में 230 बच्चों ने लिया हिस्सा
जमशेदपुर में नितारा फाउंडेशन ने रायल किड्स स्कूल में बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 230 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन समूहों में आयोजित की गई। पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को...
जमशेदपुर। नितारा फाउंडेशन की ओर से सोमवार को रायल किड्स स्कूल प्रांगण में बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 230 बच्चों ने भाग लिया। सभी को तीन ग्रुप ए, बी, सी में बांटकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 3 से 11 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। निबंध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण 20 अप्रैल को आशीर्वाद भवन में किया जाएगा। जिन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, उनमें विवेक विद्यालय छोटागोविंदपुर, रायल किड्स स्कूल छोटागोविंदपुर, टेल्को उर्दू मिडिल स्कूल, गुलमोहर स्कूल, वैली व्यू स्कूल, एसके पब्लिक स्कूल सबुज संघ स्कूल, टेलको शामिल हैं। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य डॉ. पारितोष सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। संस्था की तरफ से डॉ. पुष्पा कुमारी, कोमल कुमारी, रंजना शर्मा, रीता सिंह, अमिषा चौधरी, सोनाली बारिक, अमित कुमार, डॉ. दिलीप कुमार, तारकेश्वर महतो, मो. अली, मांगेश्वर सिंह, बादल लोहार, लाल सिंह, टीएन सिंह, नीरज श्रीवास्तव, समीर सरकार, निशु, निशांत मुख्य रूप से उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।