हेलमेट चेकिंग में पुलिस ने की बहन के सामने भाई की पिटाई, वीडियो वायरल
आजादनगर में एक पुलिसकर्मी ने दो स्कूटी सवारों को हेलमेट न पहनने पर थप्पड़ मारा। एक युवक अपनी बहन के साथ था। घटना का वीडियो वायरल हो गया। पुलिसकर्मी ने एक युवक से हेलमेट न पहनने का कारण पूछा, तो उसने...

आजादनगर में एक पुलिस वाले ने दो हेलमेट नहीं पहनने पर दो स्कूटी वालों को थप्पड़ जड़ दिया। इसमें एक युवक अपनी बहन को लेकर जा रहा था। बहन के सामने ही उसे थप्पड़ मारा गया। इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया। घटना आजादनगर थाना क्षेत्र में हुई और बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पुलिसकर्मी एक दुकान से बाहर आता है और हेलमेट न पहनने पर एक युवक और फिर दूसरे युवक को थप्पड़ मारता है। पहला युवक अपनी बहन के साथ स्कूटी पर जा रहा था। जब पुलिसकर्मी ने उससे हेलमेट न पहनने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह पास ही अपने घर जा रहा था, इसलिए हेलमेट पहनना भूल गया। पुलिसकर्मी ने दूसरे स्कूटी सवार को भी थप्पड़ मारा, जिससे उसका मोबाइल सड़क पर गिर गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।