लोगों की उम्मीद पर खरा उतरे पुलिस : आईजी
बिष्टूपुर में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जोनल आईजी अखिलेश झा ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से लोगों की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की प्राथमिकता बताई और नागरिकों से अधिक से...

बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जोनल आईजी अखिलेश झा ने कहा कि लोगों की शिकायतों का लगातार आना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस सक्रिय है और कार्रवाई करती है। हर समस्या के समाधान की उम्मीद लोग पुलिस से ही रखते हैं। इसलिए पुलिस का दायित्व और भी बढ़ जाता है। आईजी अखिलेश झा ने कहा कि लोगों से सामंजस्य बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। जन शिकायत समाधान कार्यक्रमों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। शिकायतों का निवारण नियम के अनुरूप किया जा रहा है तथा अन्य विभागों से संबंधित मामलों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान हेतु आगे आएं। यह पहल राज्य सरकार द्वारा जनता तक सीधी पहुंच बनाने और पारदर्शिता के साथ शिकायतों का समाधान करने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। कार्यक्रम में आईजी ने स्वयं लोगों की समस्याएं सुनीं। इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में भूमि विवाद और दर्ज मामलों में पुलिस की कार्रवाई न होने से जुड़े सबसे अधिक मामले सामने आए। कई शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित थीं, जिन्हें दर्ज कर लिया गया। आईजी ने बताया कि जो मामले जिस विभाग से संबंधित हैं, उन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 296 शिकायतें प्राप्त हुईं। राज्य भर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बिष्टूपुर में यह कार्यक्रम चौथी बार आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर, जिले के अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।