45 मरीजों की आंख का आज होगा ऑपरेशन
रेडक्रॉस सोसाइटी ने 765वें नेत्र ज्योति यज्ञ का आयोजन किया, जिसमें 82 नेत्र रोगियों की जांच की गई। 45 रोगियों को ऑपरेशन के लिए योग्य पाया गया। ऑपरेशन रविवार को होगा, जिसमें कई विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल...

रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से आयोजित 765वें नेत्र ज्योति यज्ञ में शनिवार को 82 नेत्र रोगियों की जांच के साथ शिविर का उद्घाटन हुआ। नेत्र चिकित्सक डॉ. राशि वर्मा एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम ने मरीजों की जांच की तथा 45 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के योग्य पाया। रविवार को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. राशि वर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जाएगा। सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि एसटीपी लिमिटेड इस वर्ष 200 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण अपने सामाजिक उत्तरदायित्व अभियान से करवा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।