Tata Power Partners with National Purple Fest 2025 for Inclusion and Empowerment of Persons with Disabilities टाटा पावर ने की दिव्यागों के लिए डांस व मूवमेंट थेरेपी कोर्स की घोषणा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Power Partners with National Purple Fest 2025 for Inclusion and Empowerment of Persons with Disabilities

टाटा पावर ने की दिव्यागों के लिए डांस व मूवमेंट थेरेपी कोर्स की घोषणा

टाटा पावर ने राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट-2025 में भागीदारी कर दिव्यांगजनों के समावेश और सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 March 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
टाटा पावर ने की दिव्यागों के लिए डांस व मूवमेंट थेरेपी कोर्स की घोषणा

टाटा पावर ने राष्ट्रीय पर्पल फेस्ट-2025 के साथ भागीदारी कर समावेश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दृढ़ किया। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में आयोजित कार्यक्रम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की दिव्यांगों के लिए समावेश, पहुंच और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की पहल है। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी भाग लिया। टाटा पावर ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस फेस्ट में दिव्यागों के लिए समावेशी डांस व मूवमेंट थेरेपी कोर्स मॉड्यूल की घोषणा की। ये प्रयास टाटा एलेक्सी के साथ गठजोड़ में टाटा पावर के अद्वितीय, ओपन एक्सेस लर्निंग प्लेटफार्म-पे ऑटेंशन और ई-सानिध्य का उपयोग कर किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में कुल मिलाकर 23,000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें स्पेशल स्कूलों के बच्चे, टाटा पावर द्वारा समर्थित समुदाय के सदस्य, सार्वजनिक क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारी और पे ऑटेंशन नेटवर्क के भागीदार शामिल रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।