टाटा स्टील कर्मियों की डिस्पेंसरी बंद होने पर यूनियन में घमासान
टाटा स्टील प्रबंधन ने बारीडीह और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी बंद करने का निर्णय लिया है। यूनियन को भेजे गए प्रस्ताव पर चर्चा के बिना कर्मचारियों में असंतोष है। कमेटी मेंबरों ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर...

टाटा स्टील प्रबंधन की ओर से बारीडीह और सिदगोड़ा डिस्पेंसरी बंद करने का फैसला लिया है। इसको लेकर प्रबंधन ने टाटा वर्कर्स यूनियन को प्रस्ताव भी भेज दिया है। प्रस्ताव पर यूनियन की मौन स्वीकृति से कमेटी मेंबरों के व्हाट्सएप ग्रुप में शनिवार सुबह से घमासान मचा हुआ है। वर्षों से मिल रही कर्मचारियों की सुविधा बंद होने से वे परेशान हैं और अपने विभाग के कमेटी मेंबरों से तीखे सवाल पूछ रहे हैं। कर्मचारियों के सवालों के जवाब नहीं दे पाने वाले कमेटी मेंबर ग्रुप में अपना दर्द बयां कर रहे हैं। एक कमेटी मेंबर ने ग्रुप में लिखा कि विभागीय कर्मचारी पूछ रहे हैं कि क्या इतना बड़ा फैसला यूनियन के साथ बिना चर्चा के हो गया। अगर चर्चा हुई तो कमेटी मेंबर को जानकारी क्यों नहीं हुई। क्या कमेटी मेंबर को चुनकर इसलिए भेजा जाता है कि हमारी सुविधा बंद करा दें। कमेटी मेंबरों ने बारीडीह, सिदगोड़ा डिस्पेंसरी के बंद होने पर लिखा कि दोनों जगहों पर कंपनी के हजारों कर्मचारी उनके परिजन और पूर्व कर्मचारी रहते हैं। ऐसे में डिस्पेंसरी बंद होने से लोगों को काफी परेशानी होगी। टिनप्लेट हॉस्पिटल में पहले से वहां के कर्मचारी व उनके परिजनों का दबाव है। ऐसे में वहां के मरीजों के पहुंचने से इलाज में ज्यादा समय लगेगा। वहीं, बारीडीह, सिदगोड़ा से टीएमएच दूर है और बड़े बुजुर्गों को टीएमएच आकर इलाज कराने में असुविधा होगी। वहीं, कमेटी मेंबरों द्वारा टीएमएच में दवा की उपलब्धता, मरीजों को डॉक्टर से दिखाने के लिए नंबर लेने में हो रही परेशानियों का भी जिक्र किया है। कुल मिलाकर कमेटी मेंबरों ने यूनियन अधिकारियों से कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए इसमें हस्तक्षेप कर पूर्व की तरह डिस्पेंसरी चलाते रहने तथा दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। हालांकि यूनियन अधिकारियों की ओर से इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
मामले में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया। हालांकि, उनसे बात नहीं हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।