Tragic Accident in Bandgaon Two Die After Tractor Falls into Canal केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो लोगों की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Accident in Bandgaon Two Die After Tractor Falls into Canal

केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो लोगों की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड में एक टैक्टर केनाल में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है, जब ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया। दोनों मृतक ग्रामीणों की मदद से निकाले गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
केनाल में ट्रैक्टर गिरने से दो लोगों की हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

बंदगांव। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के हुड़गदा पंचायत की लाल बाजार गांव के समीप दस फीट गहरे केनाल में एक टैक्टर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की है। बताया जाता है कि हुड़गदा गांव के रासीसाई टोला निवासी 20 वर्षीय बुधु बोदरा व 22 वर्षीय भागीरथी गोप गांव के ही एक व्यक्ति का बिना डाला वाला ट्रैक्टर लेकर चला रहे थे। इसी बीच लालबाजार के समीप स्थित केनाल के पास उनके ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया इससे ट्रैक्टर समेत दोनों दस फीट गहरे केनाल में जा गिरे। घटना के दौरान ट्रैक्टर से दबने के कारण ही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों के शव को ट्रैक्टर के नीचे निकालकर चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना पाकर कराईकेला पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इधर मंगलवार सुबह मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। वहीं कराईकेला पुलिस के अधिकारी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुट गए। गांव में एक साथ दो लोगों की मौत होने से शोक की लहर डूब गई।ग्रामीणों ने बताया कि भागीरथी गोप विवाहित है और उसका एक आठ वर्षीय पुत्र भी है।इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।