Grand Kalash Yatra for Akhand Mahamantra Kirtan in Rudrapur 32 प्रहर अखंड संकीर्तन महायज्ञ से पूर्व निकली शोभायात्रा, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsGrand Kalash Yatra for Akhand Mahamantra Kirtan in Rudrapur

32 प्रहर अखंड संकीर्तन महायज्ञ से पूर्व निकली शोभायात्रा

रुद्रपुर में श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में 32 प्रहर व्यापी अखंड महानम संकीर्तन महायज्ञ एवं भंडारा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मेयर विकास शर्मा ने यात्रा का शुभारंभ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 15 April 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
32 प्रहर अखंड संकीर्तन महायज्ञ से पूर्व निकली शोभायात्रा

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप स्थित श्रीश्री राधा गोविंद मंदिर में सार्वजनिक श्रीश्री अखंड महानम संकीर्तन समिति द्वारा आयोजित 32 प्रहर व्यापी अखंड महानम संकीर्तन महायज्ञ एवं विशाल भंडारा कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ मेयर विकास शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। मेयर ने विकास शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं तथा लोगों को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। पूजन के उपरांत सैकड़ों महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर कलश यात्रा में शामिल हुईं। जल से भरे कलश को सिर पर धारण कर यात्रा में महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर क्षेत्र के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। इसके बाद मंदिर में कलशों की स्थापना कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए। कलश यात्रा में अन्नपूर्णा सरकार, श्यामली सरकार, उर्वशी विश्वास, महिमा, अंशिका, दीपा, प्रिया, खुशबू परखी, दिव्या, ढुलाई विश्वास, रश्मि विश्वास, कहना मलिक, मोनिका दास, अपर्णा आदि महिलाओं ने विशेष रूप से सुशोभित किया। इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप अधिकारी, रतन दास, तरुण दत्ता, शुभम मंडल, महेश राय, शुभम स्वर्णकार, दिलीप सरकार, अंकित सन, प्रदीप सन, सचिन मंडल, कोकण आलोक राय, कृष्णा पद विश्वास, विधान राय, पिंटू राय, शुभम ढली, शुभम दास, परिमल राय, सुमित राय, मनोज कर, विनोद हालदार, बाबूराम मिश्री, तरुणी मंगल, मंगल सरदार, कीर्तन चक्रवर्ती, प्रभात स्वर्णकार, राजकुमार सन, मोनू निषाद, कना मंडल, समीर मानस बैरागी, अमन राय, विकी सरकार, किशोर दे, वासुदेव राय, कमल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।