Fire Breaks Out in Lokbandhu Hospital Leading to Patient s Death परिवार का आरोप ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गई जान, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFire Breaks Out in Lokbandhu Hospital Leading to Patient s Death

परिवार का आरोप ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गई जान

Lucknow News - लोकबंधु अस्पताल में आग लगने से वहां मौजूद लोग भाग गए। आग के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई, जिससे 61 वर्षीय राजकुमार प्रजापति की सांस उखड़ने से मौत हो गई। परिवार वालों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
परिवार का आरोप ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से गई जान

लोकबंधु अस्पताल में आग लगते ही वहां मौजूद लोग भाग निकले। आग की लपट बढ़ते ही बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। कुछ ही देर में ऑक्सीजन सप्लाई भी ठप हो गई। सांस उखड़ने से राजकुमार प्रजापति (61) की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस आए परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन से मौत की बात सामने आई है। हुसैनगंज के छितवापुर निवासी दीपेंद्र के मुताबिक पिता राजकुमार प्रजापति को 12 को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया था। आईसीयू के बेड नंबर 314 पर उनका इलाज चल रहा था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। सोमवार रात अस्पताल में आग लग गई। वहां मौजूद लोग भाग निकले। दीपेंद्र पिता राजकुमार को बिल्डिंग से किसी तरह बाहर लाए। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें सिविल अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।