Land Issues Addressed at Police Station Day with On-the-Spot Solutions थाना दिवस लगाकर सुलझाए गए जमीन संबंधी मामले, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsLand Issues Addressed at Police Station Day with On-the-Spot Solutions

थाना दिवस लगाकर सुलझाए गए जमीन संबंधी मामले

ठेठईटांगर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान, ग्रामीणों से जमीन से संबंधित समस्याओं के आवेदन लिए गए और कई समस्याओं का तात्कालिक समाधान किया गया। अंचल अधिकारी कमलेश उरांव ने ग्रामीणों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 16 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
थाना दिवस लगाकर सुलझाए गए जमीन संबंधी मामले

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर जमीन संबंधित समस्याओं के लिये ग्रामीणों का आवेदन लिया गया। मौके पर कई समस्‍याओं का ऑन द स्‍पॉट समाधान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अंचल अधिकारी कमलेश उरांव ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। साथ ही ग्रामीणों को कागजात के साथ आवेदन देने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि जमीन संबंधी मामलों को लेकर आपस में न उलझें। गांव में किसी प्रकार का विवाद और झगड़ा न करें। जमीन संबंधी समस्‍या होने पर तुरंत आवेदन दें। ताकि समय पर समस्‍याओं का समाधान किया जा सके। मौके पर एसआई जयकांत कुमार राय, एएसआई राजेश कुमार, सीआई नंद किशोर सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।