Former Chairperson Demands Urgent Implementation of Development Projects in Shri Banshidhar Nagar मुख्य सचिव से योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsFormer Chairperson Demands Urgent Implementation of Development Projects in Shri Banshidhar Nagar

मुख्य सचिव से योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग

श्रीबंशीधर नगर की पूर्व अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने झारखंड सरकार से नगर क्षेत्र की कई विकास योजनाओं को शीघ्र लागू करने की मांग की है। इन योजनाओं में मंदिर परिसर का सुंदरीकरण, बस स्टैंड निर्माण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 16 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य सचिव से योजनाओं के क्रियान्वयन की मांग

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को आवेदन भेजकर नगर क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की है। उन्होंने आवेदन में श्री बंशीधर मंदिर परिसर का सुंदरीकरण, नगर क्षेत्र में बस स्टैंड का निर्माण, राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में पार्क का निर्माण और बभनी खांड डैम के सुंदरीकरण जैसी योजनाओं को शीघ्र शुरू करने का अनुरोध किया है। पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि उक्त योजनाओं को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पारित कर राज्य सरकार को भेजा जा चुका है। उनका निविदा भी प्रकाशित किया गया था। उसके बाद भी तीन वर्षों से उक्त योजनाएं अधर में लटकी हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि श्री बंशीधर नगर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार की सीमाओं से सटा क्षेत्र है जो पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।