बागपत : नीलगाय की टक्कर लगने से कार चालक सहित तीन घायल
Bagpat News - बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के पास एक ईको कार की नीलगाय से टक्कर हो गई, जिससे कार पलट गई। इस हादसे में चालक सुभाष और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। घायलों को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया...

बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बामनौली पुलिस चौकी के पास ईको कार की नीलगाय से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कार पलट गई। इसमें कार चालक सहित तीन लोगों घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया। बिजरौल गांव निवासी सुभाष सोमवार रात ईको कार से अपनी दो बेटियों के साथ दाहा गांव में शादी में जा रहा था। जैसे ही वह बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर पहुंचा तो सामने से अचानक आई नीलगाय से टक्कर हो गई, जिससे कार पलट कर सड़क किनारे जा गिरी। कार पलटने से कार चालक सुभाष, उसकी बेटी मीनू, अविका घायल हो गए। सूचना पर गौ सेवक मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। इसके बाद परिजनों को सूचना देकर घायलों को बड़ौत अस्पताल भेजा। टक्कर लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि नीलगाय भी घायल हो गई। नीलगाय को वन विभाग की टीम अपने साथ संतनगर ले गई। दोघट इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि नीलगाय टकराने कार सवार घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।