Tata Steel UISL Launches Campaign Against Illegal Water Tapping जुस्को ने नामदा बस्ती में काटे पानी के 40 अवैध कनेक्शन, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel UISL Launches Campaign Against Illegal Water Tapping

जुस्को ने नामदा बस्ती में काटे पानी के 40 अवैध कनेक्शन

टाटा स्टील यूआईएसएल ने पानी की अवैध टेपिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है। पहले दिन गोलमुरी में 40 से अधिक अवैध कनेक्शन काटे गए। स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गई, हालांकि स्थानीय लोगों ने हल्का...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 26 April 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
जुस्को ने नामदा बस्ती में काटे पानी के 40 अवैध कनेक्शन

टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) ने शुक्रवार को पानी की अवैध टेपिंग के खिलाफ अभियान शुरू किया, जो शनिवार को भी जारी रहेगा। पहले दिन गोलमुरी स्थित नामदा बस्ती में अवैध रूप से टेपिंग कर पानी का कनेक्शन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान कंपनी ने लगभग 40 से अधिक घरों के अवैध कनेक्शन काटे। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गई। हालांकि, इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा हल्का विरोध भी किया गया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में अभियान जारी रहा। कंपनी की ओर से कहा गया कि वह शहरवासियों को बिना किसी बाधा के गुणवत्ता युक्त पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने स्पष्ट किया कि अवैध कनेक्शनों के कारण पानी की गुणवत्ता प्रभावित होती है और पाइप में लीकेज जैसी तकनीकी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, जिससे अन्य उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए अवैध कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि जहां कंपनी का पानी उपलब्ध है, वहां के निवासी आवेदन देकर वैध कनेक्शन ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।