Teachers Protest in Jharkhand Against Government s Decision to Abolish PGT-TGT Posts 1009 टीजीटी शिक्षकों की प्रोन्नति पर रोक, काला बिल्ला लगाकर विरोध, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTeachers Protest in Jharkhand Against Government s Decision to Abolish PGT-TGT Posts

1009 टीजीटी शिक्षकों की प्रोन्नति पर रोक, काला बिल्ला लगाकर विरोध

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के तहत शिक्षकों ने इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्रों पर काला बिल्ला लगाकर सरकार के हालिया निर्णय का विरोध किया। शिक्षकों का कहना है कि पीजीटी-टीजीटी पदों को समाप्त करना गलत है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 16 April 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
1009 टीजीटी शिक्षकों की प्रोन्नति पर रोक, काला बिल्ला लगाकर विरोध

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के तत्वावधान में पूर्वी सिंहभूम के सरकारी विद्यालयों के पीजीटी शिक्षकों, इंटर कालेज के प्राध्यापकों एवं अन्य शिक्षकों ने मंगलवार को इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्रों पर काला बिल्ला लगाकर आक्रोश जाहिर किया। सरकार द्वारा हाल में टीजीटी-पीजीटी संवर्ग के पदों को समाप्त करने के फैसले के प्रति असहमति प्रकट करते हुए शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर कॉपियों का मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया। सरकार ने हाल ही में कैबिनेट में निर्णय लेते हुए पीजीटी-टीजीटी संवर्ग को मरणशील घोषित करते हुए उसके स्थान पर कम वेतनमान में माध्यमिक आचार्य का संवर्ग सृजित किया है। इससे अब प्लस टू विद्यालयों में पढ़ाने के लिए नियुक्त होने वाले पीजीटी शिक्षकों के स्थान पर सिर्फ माध्यमिक आचार्य पद का सृजन कर उनसे ही पीजीटी एवं टीजीटी शिक्षक की भूमिका निर्वहन करने की योजना है। शिक्षकों ने इस कदम को हास्यास्पद निर्णय बताया। सरकार के इस कदम से 1009 टीजीटी शिक्षकों की संभावित प्रोन्नति पर ब्रेक लग गई है। शिक्षकों ने कहा कि सरकार को कम से कम माध्यमिक आचार्य की भांति उच्च माध्यमिक आचार्य का पद भी सृजित करना चाहिए, ताकि झारखंड के बच्चों के हित में शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे। केवल उच्च विद्यालय के माध्यमिक आचार्य के सहारे इंटरमीडिएट स्तर तक की शिक्षा व्यवस्था का संचालन असंभव है, क्योंकि देश के किसी भी बोर्ड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार को इन्हीं बातों से अवगत कराने के लिए झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ द्वारा चलाए गए राज्यव्यापी आंदोलन के तहत तीनों इंटरमीडिएट मूल्यांकन केंद्रों, गुरुनानक उच्च विद्यालय साकची, साकची उच्च विद्यालय साकची एवं भारत सेवाश्रम उच्च विद्यालय सोनारी में मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों ने काला बिल्ला लगाकर मूल्यांकन किया। आंदोलन में डॉ. मिथिलेश कुमार, बृजभूषण झा, उदित नारायण, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार गिरी, विभीषण गोरीइ, नीतू शर्मा, प्रमोद कुमार अग्रवाल, सुजीत कुमार सेठ, सुनीता शर्मा, भारती कुमारी, संदीप कर, सुब्रतो गुलियार, आशा गुप्ता, सपना मिश्रा, सुनीता कुमारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।