बर्मामाइंस में पिकअप वैन की टक्कर से मजदूर की मौत
शनिवार शाम बर्मामाइंस में पिकअप वैन की टक्कर से 40 वर्षीय जुगनू ठाकुर की मौत हो गई। वह सड़क पार कर रहे थे जब वैन ने उन्हें टक्कर मारी। गंभीर स्थिति में जुगनू को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के...

बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री के पास शनिवार शाम सात बजे पिकअप वैन की टक्कर से जुगनू ठाकुर 40 की मौत हो गई। बताया जाता है कि सड़क पार करने के दौरान जुगनू वैन की चपेट में आ गया। परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने रांची रिम्स रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन जुगनू को टीएमएच ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर गई थी। लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस वैन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जुगनू के पड़ोसियों ने बताया कि उसकी पत्नी का पहले निधन हो चुका है। बेटे के साथ वह निकट की बस्ती में रहता था। इधर, पुलिस ने शव को शीतगृह में रखकर यूडी का केस दर्ज कर रही है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।