साउथ बिहार एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी
टाटानगर आ रही दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस पर राउरकेला स्टेशन के पास पत्थरबाजी की गई, जिससे बी-4 कोच का शीशा टूट गया और यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना के बाद आरपीएफ ने जांच शुरू की और रेलवे ने...

टाटानगर आ रही दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस पर फिर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। घटना शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल के ओडिशा स्थित राउरकेला स्टेशन के पास की है। पत्थर से बी- 4 कोच का शीशा टूटने से यात्रियों में दहशत फैल गई। सूचना पाकर ट्रेन ड्यूटी टीटीई और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। आरपीएफ ने शीशे की जांच कर यात्रियों से पूछताछ की। वहीं, पोस्ट में ट्रेन पर पत्थरबाजी कर रेलवे क्षतिग्रस्त करने का केस दर्ज किया है। इधर, कोच के शीशा की मरम्मत के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस निर्धारित समय से ज्यादा देर खड़ी रह गई, जिससे ट्रेन टाटानगर में भी लेट से आई और बिहार मार्ग के सैकड़ों यात्री परेशान हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।