134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated at Chittaranjan Locomotive Works बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक: विजय कुमार , Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara News134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar Celebrated at Chittaranjan Locomotive Works

बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक: विजय कुमार

मिहिजाम में चित्तरंजन रेल इंजन कारखाने में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। महाप्रबंधक विजय कुमार ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। एससी एसटी एसोसिएशन के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 15 April 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक: विजय कुमार

मिहिजाम। चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना अंतर्गत बधवार हॉल में सोमवार को देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद चिरेका महाप्रबंधक विजय कुमार ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके अलावा एससी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव एवं संगठन के पदाधिकारी, विभागों के प्रधान अध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी गण ने भी डॉ आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। विजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब की जीवनी प्रेरणादायक है। इनकी जीवनी से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है l समाज सुधारक के रूप में इनकी भूमिका को देश हमेशा याद रखेगा। एससी एसटी एसोसिएशन के सचिव ने भी इस मौके पर अपने विचार प्रकट किए। डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जीवनी पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने सम्मानित किया एवं बधाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।