Akshaya Tritiya Boosts Jewelry Market in Jamtara with High Expectations for Gold Sales अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक, बेहतर कारोबार होने की उम्मीद, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAkshaya Tritiya Boosts Jewelry Market in Jamtara with High Expectations for Gold Sales

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक, बेहतर कारोबार होने की उम्मीद

जामताड़ा। प्रतिनिधि अक्षय तृतीया को लेकर जामताड़ा के बाजार में रौनक बढ़ गई है। सर्राफा व्यवसायी की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कारोबारी को

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 30 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक, बेहतर कारोबार होने की उम्मीद

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में रौनक, बेहतर कारोबार होने की उम्मीद जामताड़ा। प्रतिनिधि

अक्षय तृतीया को लेकर जामताड़ा के बाजार में रौनक बढ़ गई है। सर्राफा व्यवसायी की ओर से इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। कारोबारी को उम्मीद है कि बुधवार को अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छा व्यापार होगा। इसके लिए व्यवसायी बाहर से हॉलमार्क का जेवरात इत्यादि का स्टॉक मंगवा चुके हैं। वहीं ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए सोने के सिक्कों का भी स्टॉक पूरा कर लिया गया है। हालांकि सराफा बाजार में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को बाजार बंद होने के बावजूद भी कई सर्राफा व्यवसायी दुकान खोलकर बैठे हुए थे और ग्राहक भी आ जा रहे थे। फिलहाल बाजार में सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से अलग-अलग है। अगर 24 कैरेट सोना की बात करें तो प्रति 10 ग्राम एक लाख रुपए, 22 कैरेट की बात करें तो प्रति 10 ग्राम 93 हजार रुपए तथा 18 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 85000 रुपए है। मौके पर बर्मा ज्वैलर्स के संचालक सुजीत वर्मा ने बताया कि सोने के रेट बढ़ जाने से बाजार पर विशेष अंतर पड़ने नहीं जा रहा है। क्योंकि लोग समझ रहे हैं कि सोने में इन्वेस्ट करके वह एक तरह से पूंजी तैयार कर रहे हैं। आगे चलकर इसका बढ़िया रिटर्न मिलेगा। आजकल बाजार में हॉलमार्क ज्वेलरी की खरीदारी अधिक हो रही है। अक्षय तृतीया को लेकर सर्राफा व्यवसायियों की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। अक्षय तृतीया में सबसे अधिक डिमांड सोने के सिक्के का होता है। बाजार में एक ग्राम से लेकर 10 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं। एक ग्राम सोना के सिक्के की कीमत 9500 से है। जबकि 10 ग्राम तक सोना के सिक्के की कीमत 100000 रुपए तक है। इस बार उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर सोने का कारोबार बेहतर होगा।

फोटो जामताड़ा 06: सर्राफा दुकान में खरीदारी करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।