Asansol-CSMT Special Train Operations from April 7 to June 23 23 000 Additional Berths 07अप्रैल से 23 जून के बीच आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को होगा परिचालन, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsAsansol-CSMT Special Train Operations from April 7 to June 23 23 000 Additional Berths

07अप्रैल से 23 जून के बीच आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को होगा परिचालन

07 अप्रैल से 23 जून के बीच आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से खुलेगी और सीएसएमटी तक पहुंचेगी। गर्मी के मौसम में यात्रा की मांग को देखते हुए 23,000...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 28 March 2025 01:10 AM
share Share
Follow Us on
07अप्रैल से 23 जून के बीच आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को होगा परिचालन

07अप्रैल से 23 जून के बीच आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को होगा परिचालन -09 अप्रैल से 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से खुलेगी आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन।

-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- आसनसोल स्पेशल शुरू करने से 23,000 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी।

जामताड़ा,प्रतिनिधि।

गर्मी के मौसम में यात्रा की मांग में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-आसनसोल स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-आसनसोल स्पेशल दिनांक 07.04.2025 और 23.06.2025 के बीच प्रत्येक सोमवार को (12 ट्रिप) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से 11:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन तीसरे दिन रात 02:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वही 01146 आसनसोल - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्पेशल दिनांक 09.04.2025 और 25.06.2025 के बीच प्रत्येक बुधवार को (12 ट्रिप) रात 09:00 बजे आसनसोल से रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचेगी। बताया कि यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत कुल्टी स्टेशन सहित 16 स्टेशनों पर रुकेगी। उक्त स्पेशल ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे। बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- आसनसोल स्पेशल शुरू करने से 23,000 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।