बुजुर्ग दंपति ने सालगिरह पर कुष्ठ रोगियों के बीच बांटी खुशियां
मिहिजाम, प्रतिनिधि। आमबागान निवासी पूर्व चिरेका कर्मी 82 वर्षीय जितेंद्र मोहन सिंह और उनकी पत्नी 80 वर्षीय कमला देवी की 64वीं सालगिरह

बुजुर्ग दंपति ने सालगिरह पर कुष्ठ रोगियों के बीच बांटी खुशियां मिहिजाम, प्रतिनिधि। आमबागान निवासी पूर्व चिरेका कर्मी 82 वर्षीय जितेंद्र मोहन सिंह और उनकी पत्नी 80 वर्षीय कमला देवी की 64वीं सालगिरह पर वृद्ध दंपति ने अपने परिवार के साथ केक काटा और हांसी पहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों के बीच फल और खाद्य सामग्री वितरित की। इस खास मौके पर जितेंद्र मोहन सिंह और कमला देवी ने अपनी शादी के 64 साल साथ बिताने पर भगवान को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह सब ईश्वर के आशीर्वाद से हीं संभव हो पाया है। इस अवसर पर दंपति ने नए विवाहित जोड़ों को एक महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि उन्हें उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए।
यह कार्यक्रम न केवल एक जश्न था, बल्कि एक सामाजिक संदेश भी था। दंपति ने दिखाया कि जीवन के हर पड़ाव में खुशियां बांटी जा सकती हैं और दूसरों की मदद की जा सकती है। उनकी इस पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।