Agricultural Experts Inspect Innovative Gardening Practices of Progressive Farmer in Jaynagar कृषि विज्ञान केंद्र की विषय वस्तु विशेषज्ञ ने बागवानी का किया निरीक्षण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAgricultural Experts Inspect Innovative Gardening Practices of Progressive Farmer in Jaynagar

कृषि विज्ञान केंद्र की विषय वस्तु विशेषज्ञ ने बागवानी का किया निरीक्षण

कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर की विशेषज्ञों ने प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव के बागवानी का निरीक्षण किया। उन्होंने सब्जियों की खेती के लिए उपयोगी तकनीकों, कीट प्रबंधन, और फसल चक्र की जानकारी दी। इस भ्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 10 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
कृषि विज्ञान केंद्र की विषय वस्तु विशेषज्ञ ने बागवानी का किया निरीक्षण

जयनगर निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ चंचिला कुमारी और विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप रोग विज्ञान नुपुर चौधरी ने प्रखंड के रेभनाडीह निवासी प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव का बागवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव द्वारा लगाए गए आम बागवानी के साथ मल्टी पर्पस खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान द्वारा लगाए गए खीरा, करेली, कद्दू, भिंडी सहित कई प्रकार के सब्जियों का अवलोकन किया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने बागवानी क्षेत्र में सब्जियों की खेती के लिए उपयोगी तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही कीट और रोग प्रबंधन, खेत को अनावश्यक कीटों से बचाने के उपाय, फसल चक्र की उपयोगिता और ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती से संबंधित जानकारी साझा की। कृषि वैज्ञानिक डॉ चंचिला कुमारी ने कहा कि प्रक्षेत्र भ्रमण का उद्देश्य किसानों को उन्नत और वैज्ञानिक तरीकों से खेती के लिए प्रोत्साहित करना है, ताकि उनकी उपज और आय में वृद्धि हो सके। साथ ही किसान और वैज्ञानिकों के बीच हुई इस सकारात्मक बातचीत से क्षेत्र में कृषि विकास की दिशा में नया कदम साबित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।