आज होगी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 5 अप्रैल को झुमरी तिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है,...

कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन पांच अप्रैल को झुमरी तिलैया के मॉडर्न पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें लगभग 750 छात्र भाग लेंगे। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार को सिटी कोऑर्डिनेटर के रूप में नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा के लिए मॉडर्न पब्लिक स्कूल में राहुल मिश्रा एवं डीएवी पब्लिक स्कूल में कृष्णा कुमार सिंह को सेंटर सुपरिंटेंडेंट नियुक्त किया गया है। उन्होंने परीक्षा प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है एवं सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर सख्त अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, फ्रिस्किंग (सुरक्षा जांच), और अनुशासन बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों तथा पुलिस बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, परीक्षार्थियों को सभी निर्देशों का पालन करने और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है। परीक्षा दो बजे से संध्या पांच बजे तक ली जायेगी। परिक्षार्थियों को दोपहर 12 बजे से 1:30 तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। प्रवेश परीक्षा वर्ग छ: और नौ के लिए आयोजित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।