Bike Theft Gang Active in Marakachcho Bullet Motorcycle Stolen बुलेट मोटरसाइिकल की चोरी, बढ़ रही बाइक चोरी की घटना, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsBike Theft Gang Active in Marakachcho Bullet Motorcycle Stolen

बुलेट मोटरसाइिकल की चोरी, बढ़ रही बाइक चोरी की घटना

नवलशाही और मरकच्चो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शनिवार रात को खटोलिया से एक बुलेट मोटरसाइकिल चुरा ली गई। महेश प्रसाद यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 28 April 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
बुलेट मोटरसाइिकल की चोरी, बढ़ रही बाइक चोरी की घटना

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। नवलशाही व मरकच्चो थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। बाइक चोरी का गिरोह थाना क्षेत्र मे सक्रिय होकर बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। शनिवार की देर रात भी बाइक चोरो ने नवलशाही थाना क्षेत्र के खटोलिया से एक बुलेट मोटरसाईकिल की चोरी कर ली। मामले को लेकर खटोलिया निवासी महेश प्रसाद यादव ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर इसकी सूचना दी है। दिए आवेदन मे बताया है क़ी 26 अप्रैल की शाम लगभग छह बजे उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल जेएच12एल 2900 अपने घर के आंगन मे खड़ा किया था, फिर रात को सभी लोग सो गए। अगले सुबह जब वे लोगे उठे तो बुलेट को अपने आंगन से गायब पाया। इधर उधर खोजबीन पर भी कुछ पता नहीं चल पाया। आवेदक ने पुलिस से बाइक ढूंढ़ने मे मदद का आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।