Construction of Pond for Cattle Welfare Initiated in Kodarma Gaushala गोवंश के लिए सरोवर निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsConstruction of Pond for Cattle Welfare Initiated in Kodarma Gaushala

गोवंश के लिए सरोवर निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू

गर्मी के मौसम में बोरिंग का जलस्तर सूखने की समस्या के कारण श्री कोडरमा गौशाला में गौवंश के लिए एक सरोवर निर्माण का निर्णय लिया गया। बैठक में यह तय किया गया कि गौमाताओं के लिए स्थायी जलस्रोत के रूप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 10 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
गोवंश के लिए सरोवर निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ शुरू

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गर्मियों के मौसम में बोरिंग का जलस्तर सूख जाने की समस्या को देखते हुए श्री कोडरमा गौशाला में पल रहे गौवंश के लिए एक सरोवर निर्माण की आवश्यकता को प्राथमिकता दी गई। गौशाला समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गौमाताओं के लिए स्थायी जलस्रोत के रूप में एक सरोवर का निर्माण किया जाए। यह निर्णय प्रदीप केडिया (अध्यक्ष) के नेतृत्व में लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष महेश दारूका, राम रतन, महर्षि अवतार सिंह, वरिष्ठ सचिव ओमप्रकाश खेतान, कार्यकारी सचिव अरुण मोदी व कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ उपस्थित रहे। मोहिनी एकादशी को विधिवत भूमि पूजन कर सरोवर निर्माण कार्य शुरू हुआ।

मशीन पूजन का कार्य महेश दारूका द्वारा किया गया, जबकि गौ माता एवं उनके बच्चों का पूजन ओमप्रकाश खेतान, अरुण मोदी ने सम्पन्न किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम वभजन संध्या कार्यक्रम में जय सियाराम सत्संग समिति से सुदेश छाबड़ा, आशा बर्णवाल, किरण यादव, सुजाता जोशी, सुमन बर्णवाल, प्रभा देवी तथा गायत्री परिवार से श्रीमती सुनीता सिंह, सोनी जायसवाल, रत्नेश जायसवाल, काली मंदिर की ओर से पूनम सेठ ने भाग लिया। सभी ने सामूहिक रूप से गौ माता की आरती की और भजन संध्या का आयोजन किया गया। अंत में सभी गौमाताओं को प्रसाद भोग भी अर्पित किया गया। मौके पर गौशाला समिति ने सभी श्रद्धालुओं और दानदाताओं से अपील की है कि वे इस पुण्य कार्य गौ माता सरोवर निर्माण में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।