Couple s Love Story Leads to Unconventional Wedding in Satgawan प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का पिता,ग्रामीणों की सलाह पर प्रेमी युगल ने की शादी, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCouple s Love Story Leads to Unconventional Wedding in Satgawan

प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का पिता,ग्रामीणों की सलाह पर प्रेमी युगल ने की शादी

सतगावां में एक प्रेमी युगल, जो सालभर से एक-दूसरे से प्यार कर रहे थे, को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों की सलाह पर दोनों ने शादी करने का फैसला किया। प्रेमी दो बच्चों का पिता और प्रेमिका...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 4 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से मिलने पहुंचा दो बच्चों का पिता,ग्रामीणों की सलाह पर प्रेमी युगल ने की शादी

सतगावां निज प्रतिनिधि। सतगावां में मंगलवार को दो बच्चों का पिता अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। इस बीच ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ा तो यह बात सामने आयी कि वह दोनों सालभर से एक- दूसरे से प्यार करते हैं। इसके बाद ग्रामीणों की सलाह पर प्रेमी युगल शादी करने को राजी हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की शादी करवा दी। हालांकि प्रेमी चौधरी व प्रेमिका मांझी अलग-अलग जाति से आते हैं। यह मामला सतगावां थाना क्षेत्र के बजनियां गांव की है। जानकारी के अनुसार प्रेमी दो बच्चों का पिता और प्रेमिका अविवाहित है। प्रेमी जितेंद्र चौधरी की उम्र करीब 30 साल और प्रेमिका सबुजा कुमारी की उम्र करीब 20 साल है। दोनों पिछले कई एक वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे और छुप- छुपाकर एक- दूसरे से मिलते थे। इसी क्रम में पिछले दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन दोनों को ग्रामीणों ने देख लिया। बाद में प्रेमी युगल शादी करने को राजी हो गए। ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को विधिवत तरीके से करा दी। दोनों की शादी की रस्म शुरू हुई, तो आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरने की रस्म पूरा किया। जब तक दोनों के परिजन मौके पर पहुंचते, तब तक शादी की रस्म पूरी हो चुकी थी।

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। लेकिन प्रेमी युगल मौके से पकड़े गए और फिर उनकी शादी रचा दी गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी रचाई गई और ग्रामीण ही बराती-सराती बने थे। अब यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रेमी का गांव बिहार राज्य के नवादा जिले के कठौन गांव है और प्रेमिका का ननिहाल भी कठौन गांव बताया जा रहा है। प्रेमिका का गांव माधोपुर पंचायत के बजनियां गांव है। दोनों में एक शादी समारोह में मिलने के बाद प्यार की शुरुआत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।